राजनांदगांव/डोंगरगांव(अमर छत्तीसगढ) 19 दिसम्बर । विकास खंड अंतर्गत ग्राम बोदेला तुमडीबोड निवासी एकेश कुमार साहू को देश के ख्याति प्राप्त गोबिंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखंड से डाक्टरेट की उपाधि दी गई है।
उन्होने यह उपाधि मृदा एवं जल संरक्षण अभियांत्रिकी विषय मे प्राप्त की, जिनका शोध कार्य रिमोट सेंसिंग एवं जियोस्पेशल टेक्नीक्स के माध्यम से कृषि सूखे की आंकलन पर था। यह शोध कार्य प्रोफेसर अनिल कुमार, हेड आफ डिपार्टमेंट मृदा एवं जल संरक्षण अभियांत्रिकी के मार्गदर्शन मे पूर्ण किया।
विदित हो कि एकेश कुमार साहू ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से एम टेक की शिक्षा प्राप्त की जिसे विश्वविद्यालय रजत पदक से अलंकृत किया गया था। एकेश जिला साहू संघ राजनांदगांव के पूर्व महामंत्री व डोंगरगाँव तहसील साहू संघ के संरक्षक अमरनाथ साहू के छोटे सुपुत्र है। इस उपलब्धि पर पारिवारिकजन, सामाजिकजन इष्ट मित्र व जनप्रतिनिधियो ने उन्हे बधाई व शुभकामनांए दी है।