अकलतरा (अमर छत्तीसगढ) 19 दिसम्बर।
श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल के संयुक्त तत्वाधान में एन.एस.एस. का सात दिवसीय विशेष शिविर विगत दो दिनों से ग्राम- झलमला में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें कार्यक्रम अधिकारी अरविंद मिरी एवं सुश्री दुर्गा टंडन के निर्देशन में “मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” पर आधारित 100 से अधिक एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों द्वारा झलमला ग्राम में मंदिर परिसर की सफाई, बाजार-हाट की सफाई, तालाब में घाट का निर्माण एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
आज शिविर के तीसरे दिन 19 दिसंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण रखा गया जिसमें डॉ.कमल केडिया (मुख्य चिकित्साधिकारी), डॉ.विमल केडिया (दन्त चिकित्सक), विजय कौशिक, कमलेश्वरी साहू (RHO) एवं सतीष निर्मलकर (CHO) अपनी चिकित्सा टीम के साथ उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि इस सात दिवसीय शिविर में प्रतिदिन 02:00 बजे से 04:00 बजे तक संगोष्ठी का कार्यक्रम एवं रात्रि 08:00 बजे से भजन कीर्तन, कवि सम्मेलन के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवकों के द्वारा किया जा रहा है।
आज के कार्यक्रम में सहयोगी महाविद्यालय डॉ.इन्द्रजीत सिंह शासकीय महाविद्यालय, अकलतरा के प्रतिभागियों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। संस्था के संचालक डॉ.जे.के. जैन एवं सचिव अंकित जैन ने बताया कि आज के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 550 ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और नि:शुल्क दवाईयां प्राप्त किये, इस परीक्षण का उद्देश्य ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ.प्रतिमा रानी द्विवेदी, डॉ.राकेश सोनी, संतोष कुमार ध्रुव, संजीव चौहान, अरविंद मिरी, श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, अनुज जैन, श्रीमती संध्या सिंह, साक्षी ओयाम, जागृता चौबे, ईशिका सोनी, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप, साक्षी श्रीवास, अशोक पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, पायल दास, सौरभ जायसवाल, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वासराम कश्यप, राजेश महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं कविता, हेमंत, शारदा, साहिल, उमेंश, सत्यम, दुर्गेश, रोहिणी, नेतृत्ता, पूनम, रश्मि सहित समस्त ग्रामवासी, हाईस्कूल के स्टॉफ, पूर्व माध्यमिक शाला के स्टॉफ एवं एन.एस.एस. इकाई के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।