साधु साध्वी समुदाय के सानिध्य में गुरु आनंद स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर का चौथा दिवस

साधु साध्वी समुदाय के सानिध्य में गुरु आनंद स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर का चौथा दिवस

दुर्ग (अमर छत्तीसगढ) 21 दिसम्बर। गुरु आनंद स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर का चौथा दिवस हर्ष और उल्लास के वातावरण में सभी धार्मिक सांस्कृतिक गतिविधियां उप प्रवर्तक डॉक्टर सतीश मुनि साध्वी श्री विजय श्री जी साध्वी प्रियदर्शना श्री जी साध्वी डॉक्टर सुमंगल प्रभा जी सहित साधु साध्वी समुदाय के सानिध्य में गरिमा में वातावरण में चल रहा है
पांच अलग-अलग खंडों में स्वाध्याय शिविर में धर्म ज्ञान संस्कार के बीजा रोपण साध्वी साधु साध्वी समुदाय एवं पधारे प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जा रहा है जो आने वाले दिनों में देश के विभिन्न शहरों में जहां साधु साध्वी समुदाय चातुर्मास के दौरान नहीं पहुंच पाते हैं उन शहरों एवं देश के विभिन्न गांव में जैन धार्मिक जैन संस्कारों का बीजा रोपण करने का कार्य स्वाध्यायी साधक करेंगे ।

नेमीचंद चोपड़ा का नगर आगमन

त्रिलोक रत्न धार्मिक परीक्षा बोर्ड अहमदनगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नेमीचंद चोपड़ा राजस्थान के पाली शहर से आज दुर्ग नगर आगमन हुआ है कल आयोजित होने वाले समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे

सीए ध्रुव गोखरू की व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला

भीलवाड़ा राजस्थान से जैन समाज के मोटिवेशनल स्पीकर सीए ध्रुव गोखरू का आज रात्रि 8 बजे शोशल मिडिया का हमारे जीवन में तेजी फेलता दुष्प्रभाव ओर उसके बचने के अनेक गुर सिखाएंगे ।
150 से अधिक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनके प्रेरक उद्बोधन लोग बेहद पसंद करते हैं बड़े हर्ष और उल्लास का वातावरण इस आयोजन को लेकर दुर्ग शहर पर बन रहा है ।

डॉ सतीश मुनि का महामंगल पाठ स्वाध्याय साधको के लिए

कल दोपहर 1:30 बजे जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग में उप प्रवर्तक डॉक्टर सतीश मुनि जी का मंगल पाठ आयोजित होगा देश के विभिन्न शहरों से आए स्वाध्याय साधक कल मंगल पाठ ग्रहण करेंगे उसके पश्चात मंगल साधना केंद्र मंगलम में गुरुदेव श्री रतन मुनि के समाधि की स्थल दर्शन करने जाएंगे ओर वहां से केवल धाम तीर्थ में तीर्थ एवं संत दर्शन करेंगे

Chhattisgarh