राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 21 दिसम्बर । संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में बाबा रामदेव की महाराज के जीवन वृतांत की अमृतमय कथा का संगीतमय एवं सु-मधुर भजनों के साथ तीन-दिवसीय भव्य कथा का आयोजन किया जा रहा है।
कलयुग के परम उपकारी, पल-पल परचा दिखाने वाले एक मात्र हिन्दवा पीर भगवान द्वारकाधीश के अवतारी बाबा रामदेव जी महाराज की परम कल्याणकारी मंगलकारी अमृतमय कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्व प्रसिद्ध जम्मा सम्राट डॉ. देवेन्द्र राठी के द्वारा सु-मधुर भजनों एवं संगीत के साथ बाबा रामदेव जी महाराज के पर्चों का विस्तारपूर्वक गुणगान किया जावेंगा। यह आयोजन राजनांदगांव सहित पूरे छत्तीसगढ़ पहली बार कथा स्वरूप में किया जा रहा है।
कथा के प्रथम दिवस २६ दिसम्बर को प्रात: ९ बजे एक भव्य शोभा यात्रा सिद्धपीठ बाबा रामदेव जी मंदिर से निकलकर महालक्ष्मी मंदिर मार्ग सदर बाजार, भारत माता चौक, से गंज लाईन होते हुए बाबा रामदेव धाम उदयाचल प्रागंण पहुँचेगी।

आयोजन समिति ने नगर के समस्त श्रद्धालु भक्तगण एवं बाबा भक्तों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर शोभा यात्रा की गरिमा बढ़ाए।
बाबा रामदेव जी महाराज की अमृतमय कथा का तीन दिवसीय आयोजन 26,27,28 दिसम्बर तक किया जावेंगा, समय संध्या 7 बजे से नगर के ह्दय स्थल बाबा धाम उदयाचल प्रांगण में किया जावेंगा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु नगर के समस्त बाबा भक्तगण जी जान से जुटे हुए है। इस अमृतमय कथा में नगर एवं देश के कोने-कोने से बाबा के भक्तजनों को आमंत्रित किया गया है।
आयोजन समिति ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं एवं बाबा भक्तों से निवेदन किया है कि उक्त कथामृत का श्रवण कर भरपुर लाभ उठायें एवं बाबा की परम उपकारी ज्योत का लाभ लेकर अपना जीवन धन्य बनाये। उक्त जानकारी बाबा रामदेव भक्त एवं भजन गायक चंद्रेश जैन ने दी।