काका फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में प्रतियोगिता का तीसरे दिन 3 मैच खेला गया

काका फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में प्रतियोगिता का तीसरे दिन 3 मैच खेला गया

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 24 दिसम्बर। काका फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में द्वितीय वर्ष 7-A सा॓ईड फुटबॉल प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन 3 मैच खेला गया। पहला मैच SP-11 vs RKC राजनांदगांव के मध्य खेला गया। जिसमें SP-11 ने 2-0 से जीत हासिल की। दूसरा मैच सुबह Vs कॉलेज Boys के मध्य खेला गया जिसमें Morning-11 ने 3-0 से जीत साहिल की। अंतिम v तीसरा मैच Boring-11 vs बालोदा बाजार के मध्य खेला गया जिसमें Boring-11 ने 3-1 से जीत हासिल की।
25 दिसम्बर को 5 मैच खेला जाएगा।


पहला मैच रायपुर vs साइंस कॉलेज, दूसरा मैच Tumsar vs SP-11, तीसरा मैच DD Tumasar vs Rengakathera11, चौथा मैच Kawardha vs Morning-11, पांचवा मैच Parpodi FC vs Re-United Club

आपको बता दे यहां प्रतियोगिता राज्यस्तरीय पर खेला जा रहा है  इस प्रतियोगिता में लगभग 24 टीम में हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में राजनांदगांव के अलावा कवर्धा, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, धमतरी, Tirodi, Dongri Mines, Tumsar Road, भंडारा से टीमें शामिल है। इस  प्रतियोगिता के आयोजन करता सोनू वर्मा अजय ज्ञानचंदानी और उनकी पूरी टीम उपस्थित।

Chhattisgarh