राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 24 दिसम्बर। अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट एवं अग्रहरि वैश्य समाज के तत्वावधान में तथा गौ संस्कृति अनुसंधान संस्थान राजनांदगांव द्वारा अग्रहरि भवन गुरूद्वारा रोड फव्वारा चौक राजनांदगांव में पंचगव्य, मर्म एवं कायरो चिकित्सा नि:शुल्क परीक्षण व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें गव्यसिद्ध चिकित्सक डॉ. डिलेश्वर साहू तथा ओडि़शा के मर्म एवं कायरो विशेषज्ञ डॉ. अपूर्वा प्रधान द्वारा रोगियों का नाड़ी परीक्षण कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया तथा मर्म एवं कायरो चिकित्सा की गई। साथ ही पंचगव्य चिकित्सा तथा मर्म एवं कायरो चिकित्सा पद्धति की विशेषताओं के बारे में बताया गया।
शिविर में गव्यसिद्ध चिकित्सकों द्वारा स्वस्थ्य दिनचर्चा अपनाने की सलाह दी गई और खान-पान की अनियमित्ता से होने वाले रोगों की जानकारी दी गई। शिविर में कमर दर्द, सर्वाइकल, वात रोग, पेट के रोगी, माईग्रेन, घुटने का दर्द जैसे विभिन्न प्रकार के शारीरिक समस्याओं से ग्रसित मरीजों का परीक्षण कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

शिविर में नगरवासियों ने शामिल होकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाया। शिविर में अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, अग्रहरि वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रभात अग्रहरि, गौ संस्कृति अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता सहित संजय गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, रमेश गुप्ता, अशोक शर्मा, दिनेश बगानी, पुरूषोत्तम देवांगन, मोनिका साहू, आयान साहू सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।