राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 26 दिसम्बर।गत दिनों जबलपुर में आयोजित भारतीय बाल स्वास्थ्य अकादमी के बाल एवं किशोर स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उन्हें स्व डॉ ज्योति मुखर्जी मेमोरियल ऑरेशन का प्रथम अवार्ड से विभूषित किया गया।
डॉ बाफना ने अपने विशिष्ट उद्बोधन में किशोर वय के तरूणों में आध्यात्मिकता और चिकित्सा विज्ञान में उसके महत्व पर सारगर्भित प्रेजेंटेशन दिया।अध्यात्म और चिकित्सा विज्ञान के समन्वय पर इस अनूठे व्याख्यान को देश भर के कोने कोने से आए विशेषज्ञों ने सराहा।
इस अवसर पर उनके गुरु डॉ कौल के अतिरिक्त डॉ पीयूष गुप्ता दिल्ली, डॉ बंसल ग्वालियर, डॉ गलगली बैंगलोर, डॉ भट्टाचार्य लखनऊ, डॉ मोहिता मुंबई,तथा मध्यप्रदेश के करीब सात सौ विशेषज्ञ मौजूद थे।
उपरोक्त सूचना आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अजय सराफ एवं सचिव डॉ मोनिका अग्रवाल ने दी।