नागपुर (अमर छत्तीसगढ़) 27 दिसम्बर । आड़ाआसान त्यागी, सूर्य अतापना धारी, सामायिक स्वाध्याय के प्रणेता शीतल राज मसा मध्य प्रदेश के बैतुल की ओर बिहार के लिए निकले हैं। वह महाराष्ट्र के कुलदे गांव से बिहार कर नागपुर बाईपास की ओर बढ़ रहे हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के भक्त सुश्रावक भी साथ चलकर लाभ ले रहे हैं तथा नियमित रूप से राजू एवं विनोद शीतल मूनि के भक्त लगातार उनके साथ चल रहे हैं ।
मांगलिक पाठ का श्रवण भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्राप्त कर रहे हैं । ग्रामीण भी उनके सानिध्य पाकर खूश है। आगामी वर्ष 2025 जनवरी माह के अंत तक मध्य प्रदेश के बैतूल तक पहुचने की संभावना शीतल मुनि की है ।