शतरंज, क्यूब, पेन्टिंग, वॉलीवाल के क्षेत्र में आगे बढ़ता अंश गोल्ड मैडल से सम्मानित

शतरंज, क्यूब, पेन्टिंग, वॉलीवाल के क्षेत्र में आगे बढ़ता अंश गोल्ड मैडल से सम्मानित

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 2 जनवरी। नगर के गणमान्य जैन धर्मावलंबी मोहन नाहटा, स्वरुप देवी नाहटा का पौत्र एवं अभिषेक निशा नाहटाका सुपुत्र अंश नाहटा ने इस बार फिर इंटर नेशनल अबेकस चैम्पियन में पहला स्थान प्राप्त कर चैम्पियन ट्राफी से सम्माननित हुआ। साथ ही आररुबिक्स क्यूब में भी अंश ने पहला स्थान लेकर गोल्स मैडल प्राप्त किया।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में नगर व अन्य स्थानों के बच्चों ने भाग लिया। अंश नाहटा आगामी 19 जनवरी को फिर से इंटर नेशनल अबेकस वल्र्ड कप सीजन 3 जो जयपुर ब्रांच के द्वारा आयोजित है। इसमें भी भाग लेने की तैयारी करना शुरु कर दिया।

अंश के इस उपलब्धि को लेकर दादा-दादी, बड़े पापा-बड़ी मम्मी, पापा-मम्मी, बुआ-फुफाजी मामा-मामी, नाना-नानी, मौसी-मौसा जी, भाई-बहन एवं वरिष्ठ पत्रकार सी.एल. जैन सोना परिवार एवं परिजनों ने भी अंश को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अंश 6वीं कक्षा का छात्र है उसकी रुचि में शतरंज, क्यूब, पेंटिंग, वॉलीवाल के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए अपनी शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रुचि को लेकर साइंस की दिशा में आगे बढऩा चाह रहा है। इस उपलब्धि से क्षेत्र, शहर, जिला आर.के.सी. स्कूल परिवार का गौरव बढ़ा है।

उल्लेखनीय है कि अंश ने जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कुसाग्र बुद्धि, धैर्य व गंभीर अंश तेजी से विभिन्न क्षेत्रों में लगातार उभर रहा है। आगे चलके प्रदेश-देश का नाम भी रोशन करेगा।

Chhattisgarh