राजविराज नेपाल (अमर छत्तीसगढ)। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनिश्री रमेश कुमार जी के पावन सान्निध्य में सन् 2025 के शुभारंभ पर तेरापंथ सभा राजविराज के तत्वावधान में होटल ग्रांड आश्रम में वृहद् मंगलपाठ का आयोजन हुआ। इस समारोह में नेपाल और भारत के अनेक सैंकडों लोगों ने भाग लिया। राजविराज के अग्रवाल समाज , महेश्वरी समाज के लोगों ने भी भाग लिया।
नये वर्ष के शुभारंभ पर आध्यात्मिक आशीर्वाद प्रदान करते हुए मुनि रमेश कुमार जी ने कहा- आज हम अपने आप को मंगलमय बनाते हुए समग्र प्राणी जगत के लिए मंगल कामना करनी चाहिए। आज पूरा विश्व युद्ध, आतंक, भय, भ्रष्टाचार के कारण अशांति के जिस दौर से गुजर रहा है। वह विनाश का संकेत हो सकता है। अशांति के ऐसे समय में अध्यात्म साधना और सामूहिक धार्मिक आराधना के माध्यम से विश्व शांति की प्रार्थना करनी चाहिए।
मुनि रमेश कुमार ने इस अवसर आगम वाणी के चमत्कारी पद्य ,जैन धर्म के प्रभावशाली मंत्र एवं स्तोत्र से गुम्फित वृहद् मंगलपाठ सुनाया।
मुनि रत्न कुमार जी ने कहा- 24 का साल बहुत कुछ यादे छोड कर गया है और कुछ यादें साथ भी ले गया है। आज नये साल का नया प्रभात प्रेरणा दे रहा है हम धर्म संघ से श्रद्धा भक्ति सहित जुडे रहे।
इससे पूर्व वृहद् मंगलपाठ कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि रमेश कुमार जी ने नमस्कार महामंत्रोंच्चारण से किया।स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल ने मंगलाचरण किया।
वरिष्ठ श्रावक थान सिंह भंसाली ने मुनिद्वय का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए तेरापंथ सभा .राजविराज की ओर से आगन्तुक सभी मेहमानों का समाज की ओर से स्वागत किया। तेरापंथ किशोर मंडल एवं ज्ञानशाला के बच्चों ने नये साल पर एक्सन के साथ गीत का संगान किया। गीत को काठ माण्डौ के सुमधुर गायक कैलाश नौलखा ने म्यूजिक सहित स्वर दिये।
नेपाल स्तरीय तेरापंथ सभा के अध्यक्ष दिनेश नौलखा, तेरापंथ सभा काठमाण्डौ के अध्यक्ष सुभागमल जम्मड, नेपाल स्तरीय तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष अशोक बैद ( वीरगंज), कमल भंसाली, राकेश बाफना, आदि ने इस अवसर पर सभी को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए मुनि श्री का नेपाल की राजधानी काठमाण्डौ का चातुर्मास और नेपाल में संघ प्रभावना करने वाली सफलतम यात्रा की है जो हम सबको सदैव याद रहेगी।
स्थानीय तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रदीप तातेड ने राजविराज में सफलतम समारोह में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का और अनेक क्षेत्रों समागत सभी साधर्मिक भाई-बहनों का समाज की ओर से आभार ज्ञापित किया।
तेरापंथ महासभा के क्षेत्रीय प्रभारी राकेश नाहटा, ललित नाहटा, अनेक क्षेत्रों से तेरापंथ समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी सदस्य के अतिरिक्त स्थानीय मारवाडी सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मारवाडी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष जोशी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम बजाज, मारवाडी महिला मंच, की अध्यक्षा श्रीमति शारदा काबरा सहित गणमान्य लोगों की अच्छी उपस्थित थी।
तेरापंथ सभा काठमाण्डौ की ओर से स्थानीय तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल तेरापंथ युवक परिषद का जैन खादा धारण कराके सम्मान किया।
तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष निशांत सिंघी ने कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया।