राजनांदगांव। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ के 57 वा प्रदेश अधिवेशन का उद्घाटन आचार्य श्री विद्यासागर नगर में सम्पन्न हुआ। इस उद्घाटन समारोह को मुख्य अछात्रहित और राष्ट्रहित में कार्य करने वाला एक मात्र संगठन अभाविप: डॉ रमन सिंह अभाविप के 57 वा प्रदेश अधिवेशन का हुआ शुभारंभ प्रदेश भर से सम्मिलित हुए है ।
800 से अधिक कार्यकर्ता तिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, विशेष उपस्थिति अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष मंडावी, अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर अमित बघेल, स्वागत समिति के अध्यक्ष पवन डागा, सचिव मूलचंद भंसाली, प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा, नगर मंत्री अक्षत श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह ने कहा कि इंदिरा सरकार के तख्तापलट में अभाविप के इमरजेंसी के भूमिका हमको याद है, देश की राजनीति में सूरज जैसा चमकता अनेकों नेता अभाविप ने दिया है। विखंडित भारत को संस्कारित बनाने 1948 से छात्रहित और राष्ट्रहित में कार्य कर रही है।
उन्होंने आगे कहा दूसरे छात्र संगठन की रैली जब निकलती है तब बाजार बंद हो जाता है किंतु अगर अभाविप की रैली निकलती है तो पुष्पवर्ष होती है। 1990 में अभाविप ने कहा जहां हुआ तिरंगे का अपमान, वही करेंगे उसका सम्मान। डॉ रमन ने युवाओं से कहा कि छत्तीसगढ़ में इतने प्राकृतिक संसाधन है कि 100-200 साल भी खत्म नहीं होगा, इसके दम पर हम पूरे देश में 1 नंबर पर रहेंगे इसे संभालने के लिए आप सभी को तैयार होना पड़ेगा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष मंडावी न कहा कि माता बम्लेश्वरी, आचार्य श्री विद्यासागर जैसे अनेकों विशेषताओ के बीच यह अधिवेशन आयोजित है। आपातकाल के आंधी में भी अभाविप ने अपनी विशेष भूमिका निभाई थी, राम जन्मभूमि के आंदोलन में भी छात्रों ने संघर्ष किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का लागू होना अभाविप के सपनों को पूरा होने जैसा है।
छात्रों की शक्ति को राष्ट्रीय शक्ति में बदलने में अभाविप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।
प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा ने कहा कि जनभागीदारी में घोटाला के विरोध में, हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में प्राध्यापक भर्ती घोटाला के विरोध में अभाविप ने बड़ा आंदोलन खड़ा किया है, ना केवल आंदोलन किया कुलपति को हटाने में भी अभाविप ने संघर्ष किया।
प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा ने कहा कि जनभागीदारी में घोटाला के विरोध में, हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में प्राध्यापक भर्ती घोटाला के विरोध में अभाविप ने बड़ा आंदोलन खड़ा किया है, ना केवल आंदोलन किया कुलपति को हटाने में भी अभाविप ने संघर्ष किया।
स्वागत समिति के अध्यक्ष पवन डागा में सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण रखा। स्वागत समिति के सचिव मूलचंद भंसाली ने सभी नागरिकों का धन्यवाद किया।