उदयाचल में दंत चिकित्सा शिविर 6 से

उदयाचल में दंत चिकित्सा शिविर 6 से

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 4 जनवरी। स्थानीय समाज सेवी संस्था उदयाचल द्वारा आगामी 6 जनवरी से दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्षानुसार इस बार भी गुजरात की सुप्रसिद्ध दंत वैध डॉ. सरोज बेन जोशी दंत चिकित्सा शिविर कैम्प में अपनी सेवाएं देंगी।

उदयाचल नेत्र चिकित्सा प्रभारी व प्रमुख डॉ. पुखराज बाफना के अनुसार सुप्रसिद्ध दंत वैध डॉ. सरोज बेन जोशी इस वर्ष भी राजनांदगांव उदयाचल सहित प्रदेश के कुछ जिलों में भी आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं देंगी।
उदयाचल प्रमुख डॉ.पुखराज बाफना ने बताया कि 7 जनवरी को जैन भवन दल्लीराजहरा, 8 जनवरी को कच्छ कड़वा पार्टीदार समाज रायपुर, 10 जनवरी को मोहला जिला मुख्यालय, 11 जनवरी आर्शीवाद भवन बैरन बाजार रायपुर डॉ. दिनेश मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न होगा।

आगे बताया कि 12 जनवरी को धमतरी, 13 जनवरी को कवर्धा, 1 जनवरी को नवापारा राजिम तथा 15 जनवरी को गुर्जर क्षत्रीय समाज भवन लुचई तालाब में शिविर आयोजित है तथा 9 जनवरी गुरुवार को आयोजित होने वाले शिविर की बाद में जानकारी दी जाएगी।

Chhattisgarh