बैतुल (अमर छत्तीसगढ़) 4 जनवरी। आड़ाआसन त्यागी सामायिक स्वाध्याय के प्रणेता जिन्होंने 18 नवम्बर को चार्तुमास के समापन के पश्चात रायपुर से विहार पर निकले थे उनकी पद यात्रा जारी है। जिन्हें मध्यप्रदेश के बैतुल पहुंचना है। साथ चल रहे श्रावकों के अनुसार शीतल मुनि बैतुल जिले की सीमा में प्रवेश कर चुके है।
विहार के मध्य ग्रामीण क्षेत्र में भी उनका मंगलपाठ सुनने लोग पहुंच रहे है। आज माही परमंडल में उनका विश्राम होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने आज सामायिक एवं प्रतिक्रमण भी किया। संभावना वक्त की जा रही है अगले सप्ताह बैतुल पहुंच जाएंगे।