शनिवार-रविवार को अब हल्का पटवारी बस्ता लेकर आएंगे कलेक्टोरेट…. कलेक्टर ने भू-अर्जन के प्रकरण तैयार करने संबंधित हल्का पटवारियों की लगाई ड्यूटी

शनिवार-रविवार को अब हल्का पटवारी बस्ता लेकर आएंगे कलेक्टोरेट…. कलेक्टर ने भू-अर्जन के प्रकरण तैयार करने संबंधित हल्का पटवारियों की लगाई ड्यूटी

कवर्धा(अमर छत्तीसगढ) , 3 जनवरी 2025। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कबीरधाम जिले में पांच सिंचाई योजनाओं के निर्माण और नहर विस्तारीकरण के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण प्रकरणों के शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने संबंधित राजस्व निरीक्षकों और हल्का पटवारियों को शनिवार और रविवार को पटवारी बस्ता के साथ कलेक्टोरेट में उपस्थित होकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। अब अवकाश के दिनों में संबंधित पटवारी और अधिकारी भू-अर्जन के प्रकरण तैयार करेंगे।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सभी अधिकारियों को भू-अर्जन प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिले में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हो और किसानों को उनकी कृषि भूमि पर बेहतर उत्पादन का अवसर मिल सके।


कलेक्टर श्री वर्मा ने भू-अर्जन प्रकरणों के शीघ्र और प्रभावी निराकरण के लिए एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी तथा जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ और सब-इंजीनियरों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि समय पर कार्य नहीं करने वाले पटवारियों को बस्ते के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। उन्होंने अधिकारियों को भू-अर्जन प्रकरणों के त्वरित निपटान के लिए कड़ी समय-सीमा का पालन करने के निर्देश भी दिए, ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।


कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी भू-अर्जन प्रकरण 7 दिवस के भीतर तैयार कर प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई पटवारी, राजस्व निरीक्षक या मैदानी उपयंत्री यह कार्य समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें अवकाश के दिन जिला कार्यालय में बस्ता और रिकॉर्ड के साथ उपस्थित होना होगा। इसके लिए भू-अर्जन अधिकारी को निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि कार्य में प्रगति सुनिश्चित हो सके।


उल्लेखनीय है कि जिले की पांच सिंचाई योजनाओं के लिए राज्य शासन से 53.95 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से जल संसाधन विभाग द्वारा ई-कुबेर के माध्यम से 80 प्रतिशत राशि जमा कर दी गई है। इन योजनाओं के अंतर्गत जिले के 42 ग्रामों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है, जिसमें 716 किसान प्रभावित होंगे और 149.229 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।


इन योजनाओं में घटोला जलाशय, जगमड़वा जलाशय, बड़ौदा खुर्द जलाशय, रामपुर बरेंडा व्यपवर्तन और हॉप नदी व्यपवर्तन योजना शामिल हैं। घटोला जलाशय परियोजना के अंतर्गत ग्राम घटोला, सराई पतेरा और नवागांव के 26 किसानों की 8.472 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

जगमड़वा जलाशय परियोजना के अंतर्गत 15 ग्रामों के 286 किसानों की 67.79 हेक्टेयर भूमि, बड़ौदा खुर्द जलाशय परियोजना के अंतर्गत 13 ग्रामों के 205 किसानों की 44.260 हेक्टेयर भूमि, रामपुर बरेंडा जलाशय परियोजना के अंतर्गत 2 ग्रामों के 56 किसानों की 5.786 हेक्टेयर भूमि और हॉप नदी व्यपवर्तन योजना के अंतर्गत 9 ग्रामों के 141 किसानों की 22.920 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

Chhattisgarh