पत्रकार मुकेश की हत्या, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार मुकेश की हत्या, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)। दक्षिण कोसल और प्रेस क्लब रायपुर ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद जांच के लिए गठित एसआईटी में बस्तर संभाग में पदस्थ किसी पुलिस अधिकारी को शामिल न किया जाने तथा पुलिस मुख्यालय या अन्य जिलों के बेदाग छवि वाले अधिकारियों को शामिल किया जाने को लेकर शक जाहिर करते हुए इस हत्या की जांच ‘स्वतंत्र हाईपावर जांच समिति’ से समयबद्ध कार्रवाई की करी मांग।

आज दक्षिण कोसल के सम्पादक सुशान्त कुमार और उसके सलाहकार मंडल और साथी पत्रकारों ने मिलकर कलेक्टर को इस आशय का ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मांग किया है मुकेश चन्द्राकर की हत्या की जांच स्वतंत्र हाईपावर जांच समिति से करवाई जाए।

इसका आशय ऐसे समिति से हैं जो उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय से सेवानिवृत्त न्यायाधीश की नेतृत्व में कुछ पत्रकारों, सिविल सोसायटी के कार्यकर्ताओं से बनी स्वतंत्र एजेंसी की हो। दक्षिण कोसल ने ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री, रामेन डेका राज्यपाल, रायपुर प्रेस क्लब, रायपुर (छत्तीसगढ़), प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली तथा एडिटर गिल्ड नई दिल्ली को भेजा है। डॉ. विमल खुंटे, शशि गणवीर, कन्हैयालाल खोब्रागढ़े, भीमराव बागड़े, नागेश बोरकर, विरेन्द्र उके सहित सभी सलाहकार सम्पादक एवं पत्रकार अपना हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपते हुए इन परिस्थितियों में आग्रह किया है कि राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा को आप सुनिश्चित कराने की दिशा पर ठोस पहल करते हुए लंबित पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द लागू करेंगे।

Chhattisgarh