बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 7 जनवरी। रतनगढ़ निवासी बिलासपुर प्रवासी श्रीमती कमला देवी बोथरा (धर्मपत्नी स्व. भीखमचंद बोथरा) चंदप्रकाश बोथरा (अध्यक्ष- श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, बिलासपुर) की माता का संथारा आज दिनांक 7 जनवरी 2024 को 10 बजकर 22 मिनट पर पूर्ण हो गया।
ज्ञातव्य है कि आपको उपासिका श्रीमती शांति देवी गुजरानी द्वारा दिनांक 06/01/2025 को दोपहर 12:51 बजे पर तिविहार संथारे का प्रत्याखान बिलासपुर में करवाया गया था।
उनकी बैकुण्ठी यात्रा दिनाँक 07 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे उनके निवास स्थान गणेश हेरिटेज, बिलासपुर से कस्तूरबा नगर मुक्ति धाम के लिए निकली। संथारा साधिका द्वारा नेत्र दान करने की इच्छा जाहिर की थी इस परिजनों ने पूर्ण किया।
समाज ने संथारा साधिका दिवंगत आत्मा के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रेषित करते हुए उनके उत्तरोत्तर आध्यात्मिक उन्नयन की मंगलकामना की। बैकुंठी यात्रा में बिलासपुर जैन समाज के अलावा शहर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।