जिले मे अवैध अतिक्रण के खिलाफ चल रहा है अभियान

जिले मे अवैध अतिक्रण के खिलाफ चल रहा है अभियान

रायपुर(अमर छत्तीसगढ), 9 जनवरी 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज राजस्व और नगर पंचायत की संयुक्त टीम द्वारा धरसींवा तहसील के कुरा नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

टीम ने नगर पंचायत के मुख्य मार्ग पर स्थित गार्डन के सामने अतिक्रमण को हटा दिया, जिससे यातायात के मार्ग में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र के सामने भी अतिक्रमण हटाया गया, जिससे बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया गया। इस अभियान से नगर पंचायत क्षेत्र में यातायात की सुगमता में सुधार होगा और लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जा सके और नगर के विकास कार्यों में कोई रुकावट न हो। इस इस दौरान राजस्व विभाग और नगर पंचायत के कर्मचारियों उपस्थीत थे।

Chhattisgarh