शिक्षक से मिडिल एच एम प्रमोशन पश्चात काउंसिलिंग की प्रक्रिया संपन्न

शिक्षक से मिडिल एच एम प्रमोशन पश्चात काउंसिलिंग की प्रक्रिया संपन्न

बेलगांव(अमर छत्तीसगढ) 9 जनवरी । उच्च वर्ग शिक्षक से मिडिल HM में बड़े लंबे समय से चल रहे प्रमोशन प्रक्रिया आज दिनांक 09/01/2024 को सफल काउंसिलिंग पश्चात सम्पन्न हुआ। जिसके तहत लगभग 700 पदों पर ई संवर्ग व टी संवर्ग के पदों पर शिक्षक व शिक्षक LB संवर्गो का पदोन्नति की कार्यवाही किया गया।

संगठन ने लगातार संयुक्त संचालक दुर्ग से मेल मुलाकात कर पदोन्नति की गतिविधियों को कराने में बड़ी भूमिका निभाई। संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर जी व सहायक संचालक सहित सहयोगियो को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा व पदाधिकारियों में ने सफल पदोन्नति पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज काउंसिलिंग में जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा के साथ हंस कुमार मेश्राम जिला कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार वर्मा जिला प्रवक्ता, रतिराम कन्नौजे राजेश कुमार साहू जिला महांमत्री,ब्लाक सचिव किशन देशमुख श्रवण यदु अजय वैष्णव हीरा लोधी हेमलाल चन्द्रवंशी अशोक वर्मा राजेन्द्र वर्मा सुरेन्द्र वर्मा रिखी चन्द्रवंशी रघु चन्द्रवंशी गुरूचरण नेताम अरुण गुणी आदि उपस्थित रहें।धनराज जैन बेलगांव

Chhattisgarh