बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 10 जनवरी।
अपराध कमाक 10/2025 एवं 11/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस
चकरभांठा पुलिस द्वारा वाहन की बैटरी चोरी के 02 प्रकरण में 02 आरोपी को किया गिरफ्तार।
प्रकरण के मुख्य आरोपी चोर द्वारा वाहन से बैटरी चोरी कर किसी दुसरे के पास करता था बिक्री।
प्रकरण में चोरी गये 04 नग बैटरी कीमती 16000 रूपये को आरोपी चोर के निशान देही पर किया गया बरामद।
आरोपी चोर द्वारा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन कीमती 15000 रूपये एवं दोनो आरोपी के कब्जे से 1200 रूपये नगद किया गया जप्त।
नाम आरोपी:ः-
सलमान खां पिता अजमल खां उम्र 33 वर्ष निवासी रमजानी बाबा मजार के पास तालापारा बिलासपुर थाना सिविल लाईन बिलासपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
शैलेन्द्र सराफ पिता स्वर्गीय गणेश सराफ उम्र 52 वर्ष निवासी करबला रोड बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)
प्रकरण का विवरण – प्रार्थी छोटे लाल चन्द्राकर निवासी ऊस्लापुर ने दिनांक 08.01.2025 को थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.01.2025 को शाम करीबन 07.00 बजे ट्रेलर वाहन का एक्साईड कंपनी बैटरी कीमती 8000 रूपये चोरी होने एवं प्रार्थी चंदन सिंह ठाकुर निवासी यदुनंदन नगर के द्वारा दिनांक 08.01.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दौलत मेटाडोर ट्रांसपोर्ट आफिस परसदा में मैनेजर का काम करता है,
दिनांक 01.01.2025 को रात्रि करीबन 10.00 बजे दो नग मेटाडोर वाहन को आफिस के साभने ट्रांसपोर्ट नगर परसदा में खड़ी करके चला गया था जहाँ ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने खडे दोनो मेटाडोर वाहन का एक्साईड कंपनी का बैटरी कीमती करीबन 8000 रुपयों का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर थाना चकरभांठा में उपरोक्त दोनो प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही की गई।
प्रकरण में दौरान विवेचना दिनांक 08.01.2025 को सीसी टीव्ही फूटेज में एक लाल रंग स्कूटर में एक व्यक्ति चोरी करते दिखा जिसे वहाँ उपस्थित लोगों को दिखाया गया जिन्होने उस व्यक्ति को सल्लु उर्फ सलमान खां निवासी तालापारा के रुप में पहचान किये, तालापारा बिलासपुर जाकर सल्लू उर्फ सलामान खां को उसके लाल रंग स्कूटर के साथ हिरासत मे थाना लाकर पूछताछ किया गया ।
जिन्होंने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि बैटरी चोरी करने के लिए लाल रंग एक्टिवा स्कूटर को देवरी खुर्द तोरवा निवासी मुस्तफा कुरैशी से खरीदा हूँ जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर में जाकर वहाँ खड़े ट्रक एवं मेटाडोर का बैटरी चोरी करता हूँ बिलासपुर ले जाकर बेचता हूँ, पिछले दिनों 01.01.2025 से 02.01.2025 के दर्मियानी रात में दो बैटरी दो स्वराज माजदा से दो बैटरी एक ट्रेलर वाहन से कुल 04 बैटरी चोरी किया था। जिसमें का दो सफेद रंग एक्साईड कंपनी का बैटरी घर में रखी है तथा दो लाल रंग एक्साईड कंपनी का बैटरी करबला टीपू सराफ के बर्तन गोदाम में ले जाकर 4000 रुपयों में बेचा हूँ चोरी के बैटरी का बिकरी रकम 1200 रुपये बचा है बाकी रकम खर्च कर चुका हूँ, ।
बताया उक्त दोनो प्रकरण में प्रकरण में चोरी गये 04 नग बैटरी कीमती 16000 रूपये को आरोपी चोर के निशान देही पर बरामद कर आरोपी चोर द्वारा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन कीमती 15000 रूपये एवं दोनो आरोपी के कब्जे से 1200 रूपये नगद जप्त किया गया है। प्रकरण में दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इस कार्यवाही में accu की टीम एवं थाना चकरभाठा के स्टाफ का योगदान रहा