डोंगरगढ़(अमर छत्तीसगढ) 1 फरवरी। बैंकाक थाईलैंड में दिनांक 13 से 16 फरवरी 2025 तंक होने वाली द्वितीय जिजत्सु एशियन यूथ चैपियनशिप भारतीय टीम में डोंगरगढ़ वेदांश मोहने पिता राजेश मोहने का चयन होने से डोंगरगढ़ शहर के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल व्याप्त है । विभिन्न सामाजिक संगठनों से लगातार मोहने को बधाई दी जा रही है ।
इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री व डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक रामजी भारती ने अपने निवास स्थान पर वेदांश मोहने व कुमारी वसुधंरा राणा को अपने इस प्रदर्शन पर पुष्प गुच्छ प्रदान कर बधाई दी और कहा कि यह आपके लिए ही नही वरन प्रदेश के खेल जगत के लिए उत्साहित कर देने वाली खबर है।
जिससे न सिर्फ अन्य खेलो के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि आने वाले समय मे खेल के नए विभिन्न नए आयाम डोंगरगढ़ में खुल पाएंगे जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिल पायेगा।
चर्चा के दौरान श्री भारती ने दोनों ही खिलाड़ियों खेल के पहलुओं का जानने और किस तरह से इसे खेला जाता है समझने का प्रयास किया और आने वाले समय मे जब कभी किसी प्रकार की मदत की आवश्यकता होगी तो डोंगरगढ़ के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे ले जाने के लिए हर संभव साथ होने की बात कही।
चयनित खिलाड़ियो को बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से जिला खेल संघ के अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी माँ बम्लेश्वरी देवी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल समाजसेवी महेंद्र भाई पटेल भाजपा नेता अमित जैन रमन डोंगरे नगर पालिका परिषद के निर्वतमान उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा सरफराज सरफ़्फ़ु श्याम तिवारी बलविंदर विक्की भाटिया उपस्थित रहे।