बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 1 फरवरी।
विषय- मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाये जाने के संबंध में
सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में स्वीप अभियान के तहत समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई l
संस्था के ओर से बिलासपुर शहर के मतदाताओं से विनम्र निवेदन किया गया कि वह 11 फरवरी, 2025 को नगरीय निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और अपने शहर का सुव्यवस्थित विकास कराये और मोर बिलासपुर, स्वच्छ बिलासपुर की कल्पना को साकार करें l
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा
“वोट जैसा कुछ नहीं,
वोट जरूर डालेंगे हम”
की थीम पर रंगोली व पेंटिंग बनाई l
इस मतदाता शपथ में विद्यालय की संचालिका श्रीमती ममता मिश्रा, प्राचार्या श्रीमती दीपिका मिश्रा, श्रीमती शांति यादव, कु. शालिनी विशाल, अशोक तम्बोली, आलोक वालिम्बे, श्रीमती जया मजूमदार, श्रीमती रेखा ध्रुव, श्रीमती सावित्री केशरवानी, कु. कांति मरावी आदि उपस्थित थे l