रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 1 फरवरी। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के 10वें दीक्षांत समारोह में मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) विशेष आमंत्रण पर पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका थे। अध्यक्षता में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री राम विचार नेताम मौजूद रहे। वहीं दीक्षांत उद्बोधन इंटरनेशनल सेंटर एंड फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग और बायोलॉजिकल नई दिल्ली के भूतपूर्व डायरेक्टर वांगा शिवा रेड्डी उपस्थित थे।