राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ) 1 फरवरी। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल के प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी मनाई। नन्हें विद्यार्थियों ने हृदय स्पर्शी भजन प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरी। विद्यार्थियों ने अपनी पुस्तक-कापी की पूजा की ।
संस्था के प्राचार्य डाॅ मधु पी चौधरी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए, जिससे वे ज्ञान की देवी माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। आगे उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह आयोजन विद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में प्री प्राइमरी की कार्यक्रम प्रभारी सेजल शर्मा ,मुस्कान साधवानी,अदिति चौरडिया, कनीज फातिमा, रश्मि वैष्णव , ऋचा मेहरा,अंबिका उपाध्याय,रजनी साथीसन के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित हुआ।
विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी,सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटड़िया सहित युगांतर परिवार ने आयोजन की सफलता पर हर्ष प्रकट किया है। मंच को सजाने में कला विभाग तथा कार्यक्रम को संगीतबद्ध करने में संगीत विभाग ने सराहनीय भूमिका निभाई।