कार्यालय में बैठे दिखे जनपद पंचायत अध्यक्ष, भाजपा ने आचार संहिता का उलंग्घन बताकर कार्यवाही की मांग

कार्यालय में बैठे दिखे जनपद पंचायत अध्यक्ष, भाजपा ने आचार संहिता का उलंग्घन बताकर कार्यवाही की मांग

बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 2 फरवरी। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत अध्यक्ष पर आचार संहिता के उलंग्घन का आरोप लगा है। आचार संहिता के बीच जनपद पंचायत के अंदर अध्यक्ष दिनेश वर्मा कुर्सी पर बैठे नजर आए। यह सब तब हुआ जब खुद जनपद पंचायत CEO की मौजूद थे। वहीं इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष अजय साहू ने शिकायत की है। शिकायत में जनपद CEO संतोष भोसले और अध्यक्ष दिनेश वर्मा पर कार्यवाही की मांग की जा रही है।

लोगों से मिल रही मीनल चौबे

रायपुर में बीजेपी से महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने शोलापुरी माता को चुनरी चढ़ाई। उनके साथ रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने मीनल चौबे के लिए जनता से मतदान करने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी मिनल चौबे आज 10 वार्डों में चुनाव प्रचार कर जनता से आशीर्वाद मांगा। खमतराई से शुरू हुए चुनाव प्रचार रैली में मिनल चौबे के साथ भाजपा के वार्ड पार्षद प्रत्याशी गज्जू साहू साथ थे। प्रचार रैली वॉर्ड के हर क्षेत्र से होते हुए आगे बढ़ी।

भाजपा के पक्ष में माहौल

भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी से मिल रहे स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे ऊर्जा का स्त्रोत है समय कम होने के कारण दुगना परिश्रम है। लेकिन हम जनता से मिल रहे हैं। मैं यह संकल्प लेती हूं कि, रायपुर नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बना कर जन समस्याओं के निवारण को प्राथमिकता में रखूंगी।

मैं आप सभी के प्रेम की आभारी हूं।भाजपा के पक्ष में दिख रहे भारी माहौल को देखते हुए, मैं आश्वस्त हूं कि, इस बार नगर निगम में भाजपा का महापौर और अधिक से अधिक भाजपा पार्षद जीत कर आएंगे। हम रायपुर नगर निगम को स्मार्ट सिटी में तब्दील करेंगे। जिसमें जनसुविधाओं का विशेष ध्यान रहेगा।

Chhattisgarh