09 जुआडियानो से नगदी रकम 59,470/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त

09 जुआडियानो से नगदी रकम 59,470/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त

बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 2 फरवरी।

• एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही।

• सायबर सेल बेमेतरा एवं थाना नवागढ पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।

• जुआ एक्ट के 01 प्रकरण में 09 जुआडियानो से नगदी रकम 59,470/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

जिसके तहत आज दिनांक 02.02.2025 को थाना नवागढ स्टाफ को जरिये मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम छितापार खार खेत में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना नवागढ एवं सायबर सेल टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर जुआडियान पकडे गये।

जिसमें 01 प्रकरण दर्ज कर 09 जुआडियानो 1. जगत पाल पात्रे मुंगेल दास पात्रे उम्र 27 साल साकिन लालबंद, 2. कमल भारती पिता समारू भारती उम्र 52 साल साकिन हाथाडाडू, 3. चंद्रमन पात्रे पिता झाडूराम पात्रे उम्र 42 साल साकिन लालबंद नवागढ, 4. पवन कुमार पिता पतिराम साण्डे उम्र 49 साल साकिन कटई थाना चंदनू, 5. अश्वनी कुर्रे पिता लखन कुर्रे उम्र 34 साल साकिन तिलकापारा नवागढ, 6. हरसिंग बघेल पिता चंद्रकुमार उम्र 25 साल साकिन नवलपुर, 7. सत्येन्द्र साण्डे पिता रिखिराम साण्डे उम्र 29 साल साकिन तिलकापारा नवागढ, 8. मोहित राम जांगडे पिता बुधारी राम जांगडे उम्र 49 साल साकिन तिलकापारा, 9. संजीत मनहरे पिता बुधारी उम्र 32 साल साकिन रामपुर थाना दाढी जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 59,470/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि मोहन लाल साहू, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, प्रकाश सिंह राजपूत, आरक्षक संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, पीलाराम साहू, जय किशन साहू, मेलाराम यादव, चंद्रेश जोशी एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

Chhattisgarh