67 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध और 1 नाम निर्देशन पत्र निरस्त

67 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध और 1 नाम निर्देशन पत्र निरस्त

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 04 फरवरी 2025। प्रेक्षक आईएएस श्रीमती जयश्री जैन की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए प्राप्त कुल 68 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई।

संवीक्षा में 67 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए और 1 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4-सिंघोला की अभ्यर्थी एकता चंद्राकर का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया। 67 नाम निर्देशन पत्रों के विधि मान्य होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया है।

इस दौरान एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं उप संचालक पंचायत डीडी कौशिक एवं अन्य अधिकारी तथा अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh