राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 04 फरवरी 2025। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत ईव्हीएम मशीनों की जागरूकता के लिए आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री हितेश्वरी बाघे उपस्थिति रही। इस दौरान सभी मीडिया प्रतिनिधियों ने ईव्हीएम से संबंधित जानकारी ली एवं अपनी जिज्ञासा का समाधान किया। मास्टर ट्रेनर ने ईव्हीएम संचालन का प्रदर्शन एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महापौर एवं पार्षद पद के लिए मतदान प्रकोष्ठ में दो बैलेट पेपर होंगे। महापौर या अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए सफेद रंग का मतपत्र लगा होगा तथा पार्षद पद के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र लगा होगा। मतदाता मतदान प्रकोष्ठ में दो बैलेट पेपर में अपने पसंद के प्रत्याशी को बारी-बारी बटन दबाकर मतदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि महापौर या अध्यक्ष पद के लिए बटन दबाने पर बीप की आवाज आएंगी। पार्षद पद के लिए बटन दबाने पर बीप की लंबी आवाज आएगी और इस तरह मतदान संपन्न होगा ।