अकलतरा(अमर छत्तीसगढ) 4 फरवरी। श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल अकलतरा मे दिनांक 03/02/24 को बसंत पंचमी व वार्षिक पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।
बसंत पंचमी के दिन को मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप मे मनाया जाता है साधक विद्या और ज्ञान की प्राप्ति के लिए मां शारदा की विधिवत पूजा आराधना की गई । धार्मिक मान्यता है कि पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से जीवन मे आने वाली सभी समस्या से छुटकारा मिलता है और जीवन के हर क्षेत्र में अपार सफलता मिलती है।
आज की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीके पटेल प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ व विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज भारती पूर्व प्राचार्य डी ए.वी पब्लिक स्कूल अकलतरा इसके साथ ही महाविद्यालय के संचालक डॉ जे. के .जैन एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
जिसमें सत्र 2024 25 के श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बेस्ट छात्र के रूप में कुमारी समरीन को सम्मानित किया गया जिन्होंने प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में 85% हासिल किया एवं महाविद्यालय के अन्य गतिविधियों में सहभागिता रहती है । दुर्गेश साहू को श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से सत्र 2024 25 का सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में सम्मानित किया गया साथ ही साथ महाविद्यालय द्वारा साल भर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद , राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां, सेमिनार , प्रेजेंटेशन एवं विभिन्न विधाओं में होने वाले कार्यक्रम के सभी छात्राओं को भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, डॉ. राकेश सोनी, अंकुर अवस्थी, संतोष कुमार धु्रव, ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल, अनुज जैन, श्रीमती संध्या सिंह, साक्षी योयाम, जागृता चौबे, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, चंद्ररुपा कश्यप, अशोक पाण्डेय, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, अरविंद मिरी, दुर्गा टण्डन, पायल दास, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप, राजेश कश्यप, एवं छात्र/छात्रा भी उपस्थित रहे।महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , समस्त कर्मचारी , समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहेंl