11 अरोपियो के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत एवं 100 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियो पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई

11 अरोपियो के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत एवं 100 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियो पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 4 फरवरी।

त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही।

ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत चाकू रखकर आमजनों को भयभीत करने वाले आरोपी गिरफ्तार

11 अरोपियो के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत एवं 100 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियो पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई

विवरण:-
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में शहर में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।

कि दिनांक 03.02.2025 को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के द्वार संदिग्ध जगाहो पर चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों की जांच की गई।

बटनदार चाकू के साथ पाए गए लोगों पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया तथा अन्य संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अशांति फ़ैलाने वाले बदमाशो पर ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

Chhattisgarh