श्रुत देवी साधना अनुष्ठान का भव्य आयोजन

श्रुत देवी साधना अनुष्ठान का भव्य आयोजन


सिलीगुङी प बंगाल (अमर छत्तीसगढ) 5 फरवरी। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा सिलीगुङी के तत्वावधान में 161वें मर्यादा-महोत्सव के अन्तर्गत आज मुनि रमेश कुमार जी के पावन सान्निध्य में “श्रुत देवी साधना अनुष्ठान” का आयोजन तेरापंथ भवन में हुआ।
इस अनुष्ठान में 130 बालक बालिकाओं एवं भाई बहनों ने भाग लिया।


मुनि रमेश कुमार जी ने मेमोरी पावर बढाने के कुछ टिप्स बताये। प्रेक्षा ध्यान के कुछ प्रयोग के साथ प्रभावशाली जैन मंत्र से अनुष्ठान कराया। समाज के बालक बालिकाओं ने इस अनुष्ठान को बहुत पसंद किया।


योगा टीचर ललित पारख ने कुछ योगासन के प्रयोग कराये। इस कार्यक्रम में तेरापंथ सभा ,तेरापंथ महिला मंडल ,टी पी एफ के अध्यक्ष महावीर जी …..
कार्यक्रम संयोजक दीपक महनोत ने आभार ज्ञापित किया।

Chhattisgarh