रायपुर नगर निगम के लिए बीजेपी ने जारी किया 36 बिंदुओं का मेनिफेस्टो, सुनहरे पांच सालों का किया वादा

रायपुर नगर निगम के लिए बीजेपी ने जारी किया 36 बिंदुओं का मेनिफेस्टो, सुनहरे पांच सालों का किया वादा

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 9 फरवरी। रायपुर नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार थमने से पहले बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया है। भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी ने रायपुर शहर का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। ये घोषणा पत्र सांसद बृजमोहन अग्रवाल, प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा जारी किया गया है। इसके साथ ही विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, विधायक सुनील सोनी भी यहां पर मौजूद रहे।

इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, यह घोषणा पत्र रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्तर और विश्व स्तर पर अच्छे शहर की पहचान देगा। बीजेपी जो कहती है वो करती है, दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को जीरो किया है वैसे ही नगरीय निकायों में कांग्रेस को जीरो करेगी।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जूतम पैजार में लगी है, बीजेपी का एक- एक कार्यकर्ता काम में लगा है। जनता अब निकायों में बीजेपी की सरकार चाहती है।

बीजापुर में 31 नक्सली के मारे जाने और दो जवानों की शहादत पर उन्होंने कहा कि, मैं सुरक्षा जवानों को बधाई देता हूं। वर्ष 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने तेजी से कदम बढ़ रहे है ,जो जवान शहीद हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

जवानों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी, जल्द ही छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा। दिल्ली के रिजल्ट के बाद छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में दुगनी ऊर्जा आ गई है। दिल्ली की जीत ऐतिहासिक जीत है, 27 साल बाद दिल्ली के दिल में बीजेपी बैठ गई है। इसके उन्होंने कहा कि, हम छत्तीसगढ़ में सभी निकाय जीतेंगे। रायपुर की जनता ने पांच साल गड्ढे और गुंडागर्दी देखी है।

अब आने वाले पांच साल सुनहरा पल और सुनहरा साल होगा। सभी जगह पर बेहतर सड़कों होंगी, सभी लोगों को जमीन के पट्टे दिए जाएंगे मच्छरों से मुक्ति मिलेगी। शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण का निराकरण हो गया है। चुनाव के बाद काम शुरू होगा। सुविधाओं से युक्त रायपुर शहर बनेगा। एक साल की उपलब्धि के साथ कई विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा निकाय चुनाव प्रचार थमने से पहले भाजपा के नेता अपना दम दिखाएंगे।

Chhattisgarh