जांजगीर चाम्पा(अमर छत्तीसगढ) 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आ गए हैं। जांजगीर चाम्पा जिले के 6 नगरीय निकायों पर भाजपा ने कब्ज़ा कर लिया है। जबकि कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली है। वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल की है। बसपा ने भी 1 सीट पर की जीत दर्ज की है। जिले के 11 नगरीय निकायों में से 6 पर भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की है। कांग्रेस को दो सीट, दो सीट निर्दलीय और एक सीट बसपा को मिली है।
जांजगीर नैला से भाजपा प्रत्याशी चित्ररेखा गढ़वाल, चाम्पा से बीजेपी के प्रदीप नामदेव, अकलतरा से निर्दलीय दीप्ति सारथी, नरियरा से निर्दलीय राधिका सहगल, पामगढ़ से बसपा की गौरी जांगड़े, राहोद से बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला कश्यप, खरौद से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद यादव, नवागढ़ से बीजेपी की अर्चना देवांगन,बलौदा से कांग्रेस की कविता डहरिया, सारागांव से कांग्रेस के छबि लाल सूर्यवंशी और शिवरीनारायण से बीजेपी के राहुल थवाईत ने जीत दर्ज की है।