बीजापुर में IED ब्लास्ट : एक जवान घायल, रायपुर किया गया रेफर

बीजापुर में IED ब्लास्ट : एक जवान घायल, रायपुर किया गया रेफर

बीजापुर(अमर छत्तीसगढ) 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में IED की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवान को रायपुर रिफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, नम्बी से कोबरा 202 की टीम एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी। इस दौरान वे नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए। ब्लास्ट में कोबरा 202 के आरक्षक अरूण कुमार यादव घायल हो गए।

घायल जवान को रायपुर किया गया रेफर

उनके साथियों ने उन्हें घटनास्थल से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताला बीजापुर लेकर गए। वहां से घायल जवान को रायपुर रिफर किया गया है। जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Chhattisgarh