लेबर कॉलोनी में भव्य शिव महापुराण कथा ज्ञान महोत्सव 22 फरवरी से

लेबर कॉलोनी में भव्य शिव महापुराण कथा ज्ञान महोत्सव 22 फरवरी से

राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ) 21 फरवरी/ स्थानीय लेबर कॉलोनी वार्ड नं. 17 के दशहरा मैदान में भव्य शिव महापुराण कथा ज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
उक्त आयोजन लेबर कॉलोन की नवदुर्गा महिला समिति द्वारा किया जा रहा है। महिला समिति की श्रीमती संगीता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव महापुराण के कथावाचक के रूप में वृंदावन धाम ग्राम रमपुरा (छ.ग.) के पंडित प्रमोद कृष्ण जी होंगे । जिनकी आयु 18 वर्ष है ।
श्रीमती मिश्रा ने बताया कि कथा के प्रथम दिवस में शिवपुराण चंचला, वैरात्र्य, ब्रम्हा, विष्णु संवाद से प्रारंभ होगा कथा का समापन 26 फरवरी को होगा इस अवसर पर 22 फरवरी को दशहरा मैदान से भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी ।
कार्यक्रम की भव्य तैयारी के लिए नव दुर्गा महिला समिति की सभी सदस्य, प्रतिमा मानिकपुरी, यशोदा मेहर, अरूणा साहू, सुनिता सेंगर रूपाली मोर, लता लखारिया, सोनी चतुर्वेदी, सविता मिश्रा, सरस्वती चन्द्राकर, लीना मानिकपुरी, नीतू मानिकपुरी, प्रभा सिन्हा, अपर्णा आभा, पूनम पराते, अंबिका भार्गव, सोनम श्रीवास्तव, सहित सभी महिला सदस्य प्रयासरत् है ।

Chhattisgarh