छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से होगा शुरू, एक हजार से ज्यादा आए सवाल

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से होगा शुरू, एक हजार से ज्यादा आए सवाल

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 22 फरवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से आयोजित होगा। इस दौरान 17 बैठकें होंगी। सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट राज्य सरकार पेश करेगी। सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सवाल लगाए हैं।

सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने एक हजार 862 सवाल लगाए हैं। अधिकतम विधायकों ने ऑनलाइन सवाल लगाए। विधायकों के लगाए सवालों में 943 तारांकित और 871 अतारांकित सवाल हैं। 21 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होगा। साय सरकार का यह दूसरा बजट है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 9 फरवरी 2025 को साय सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया था। यह बजट 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपये का था, जो पहले की भूपेश सरकार की तुलना में 22 फीसदी ज्यादा था। अब वित्त मंत्री ओपी चौधरी दूसरा बजट पेश करेंगे।

Chhattisgarh