बिलासपुर, जशपुर , स्पोटर्स अकादमी रायपुर,और मेजबान राजनांदगांव ने जीत दर्ज की…रायपुर की नदिता ने दागे लगातार 4 गोल

बिलासपुर, जशपुर , स्पोटर्स अकादमी रायपुर,और मेजबान राजनांदगांव ने जीत दर्ज की…रायपुर की नदिता ने दागे लगातार 4 गोल

राजनादगांव(अमर छत्तीसगढ) 23 फरवरी। स्पोटर्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया, हॉकी इंडिया व छत्तीसगढ हॉकी के तत्वधान में आयोजित की जा रही अस्मिता हॉकी सब जूनियर राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन चार मैच खेले गए जिसमें आज का पहला मैच हॉकी कबीरधाम विरूद्ध हॉकी बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें हॉकी बिलासपुर ने 5-2 गोल से पराजित करते हुए आसान जीत हासिल की ।

हॉकी बिलासपुर ने सुरूवाती समय से आपना दबाव बनाये रखा था मैच के 2रें हि मिनट में लिव्या कन्हैया ने गोल कर 1-0 गोल की बढत बनाई हुई थी मैच 3रे मिनट में रिया खलखो ने मैच के 7वें मिनट में लिव्या कन्हैया ने 8वें मिनट में सनम ध्रुर्वे ने और मैच के 48वें मिनट में सरस्वती सोनवानी गोल किया आज का दुसरा मैच बालोद विरूद्ध जशपुर के मध्य खेला गया।

जिसमें हॉकी जशपुर ने एकतरफा मुकाबले में हॉकी बालोद को 29-0 गोल से पराजित किया हॉकी जशपुर की ओर से प्रिसी कूजूर ने 7 गोल, सीमरन यादव ने 5 गोल अनन्या गुप्ता और प्रग्या साहू ने 4-4 गोल तुकी निषाद, जशिका केरकेटटा ने 3-3 गोल तथा प्रिया बाई, रिया लकरा, अंजली बाई, ने 1-1 गोल किया आज का तीसरा मैच स्पोटर्स अकादमी रायपुर विरूद्ध हॉकी जांजगीरचांपा के मध्य खेला गया।

इस मैच स्पोटर्स अकादमी रायपुर ने जांजगीरचांपा को 5-0 गोल से पराजित किया स्पोटर्स अकादमी रायपुर की ओर से मैच के 10वें मिनट में रश्मि निषाद ने गोल किया तथा मैच के 16वें मिनट,30वे मिनट,47वें मिनट,और 55वें मिनट नदिता शर्मा ने लगातार 4 गोल किए। आज खेले अंतिम मैच में मेजबान राजनांदगांव ने हॉकी जगदलपुर को 3-1 गोल से पराजित किया।

हॉकी राजनांदगांव ने मैच के राशि गोण्ड ने गोल कर 1-0 गोल की बढत बनाई थी जिसे जगदलपुर के प्रतिमा मंडावी ने मैच के 25वें मिनट में गोल कर 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया वही मैच के 31वें मिनट और 37वें मिनट में दुबी रावत और नैना सोनकर ने गोल कर मैच को 3-1 गोल से जीत लिया। मैच के पूर्व उपस्थित आतिथियों ने मैदान के मध्य जा कर खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया ।

आज के मैच में प्रमुख रूप से फिरोज अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ हॉकी,सुश्री ऑशा थॉमस, रणविजय प्रताप सिंह, नीलमचंद जैन, भुषण सॉव,अनुराज श्रीवास्तव, मृणाल चौबे, तीरथ गौस्वामी, गुणवंत पटेल, सचिन खोब्रगढे, शकिल अहमद,शब्बीर सोलंकी (सब्बू),यूनुष खान,खुशाल यादव, अब्दुल कादिर, अमिताभ मानिकपुरी, अभिनव मिश्रा, राजेश निर्मलकर, खेमराज सिन्हा, कृष्णा यादव, रूपेश जायसवाल सहित खेल प्रेमी जनता उपस्थित थे।
आज के मैच

पहला मैच सुबह 8 बजे स्पोटर्स अकादमी रायपुर विरूद्ध हॉकी कबीरधाम के मध्य खेला जायेगा।

दुसरा मैच सुबह 09ः30 बजे हॉकी बालोद विरूद्ध हॉकी जगदलपुर के मध्य खेला जायेगा।

तीसरा मैच दोपहर 2ः00 बजे हॉकी बिलासपुर विरूद्ध हॉकी जांजगीर चांपा के मध्य खेला जायेगा।

चौथा मैच संध्या 4ः00 बजे हॉकी राजनांदगांव विरूद्ध हॉकी जशपुर के मध्य खेला जायेगा।

Chhattisgarh