अंबिकापुर(अमर छत्तीसगढ) 26 फरवरी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस भवन में ED ने दबिश दी थी। जिसके बाद सियासत तेज हो गई है। इस मामले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इशारों ही इशारों में बीजेपी पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि कवासी लखमा पर राजनैतिक पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाया गया था। उन्हें ऑफर दिया था कि, यदि वह भाजपा में शामिल होते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी। हालांकि, इसे मैं अभी अफवाह ही कहूंगा। ED को जो डायरी मिली है, उसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, डायरी को कैसे लिखा गया है। एक दिन यह भी छत्तीसगढ़ की जनता के सामने आयेगा।