बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 26 फ़रवरी 2025/- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत बेरला और साजा में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुआ। इससे पूर्व, प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत बेमेतरा और नवागढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था।
जिले की जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव दिनांक 04 मार्च, 2025 को दोपहर 2 बजे सम्पन्न होंगे।
- जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव दिनांक 05 मार्च, 2025 को दोपहर 2.00 बजे सम्पन्न होंगे।
- ग्राम पंचायतों में उप सरपंच का चुनाव दिनांक 8 मार्च, 2025 को दोप 12 बजे सम्पन्न होंगे।
- जिला पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु श्रीमती अंकिता गर्ग, अपर कलेक्टर जिला बेमेतरा पीठासीन अधिकारी तथा सुश्री पिंकी मनहर, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला सहायक पीठासीन अधिकारी होंगी।
- जनपद पंचायतों में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न कराने हेतु संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी पीठासीन तथा संबंधित तहसीलदार सहायक पीठासीन अधिकारी होंगे।