राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 3 मार्च। जिला भाजपा उपाध्यक्ष आभा तिवारी ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी विकसित भारत 2047 का बजट मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन का बजट ज्ञान की गति का बजट
छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी 25वां बजट पेश की, जो इस बार ‘GATI’ थीम पर है।
गति में G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A का अर्थ एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, T से टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। इसके पहले चौधरी ने GYAN थीम पर बजट पेश किया था।रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो रेल सर्वे के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
2047 तक विकसित छत्तीसगढ़’ का निर्माण करना है
युवा, किसान, गरीब, कर्मचारी महिला, पत्रकार ,सुरक्षा इन सभी वर्ग के विकास की गति इस बजट में दिखाई दे रहा है चहुमुखी विकास अवश्य होगा सरकार को बधाई देती हु।