राजनादगांव(अमर छत्तीसगढ) 7 मार्च। श्री श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा खाटू वाले श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव परंपरा अनुसार बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ धूमधाम से मनाए जाने हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है । चार दिवसीय फागुन महोत्सव के प्रथम दिवस आज फागुन शुक्ल नवमी , 8 मार्च शनिवार को सुबह 10:00 से उदयाचल प्रांगण में खाटू वाले श्याम प्रभु का दुग्धाभिषेक किया जावेगा । इसी के साथ श्याम नाम की मेहंदी का उत्सव आयोजित है ।
श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के संरक्षक गोपाल अग्रवाल , सुशील अग्रवाल , अशोक लोहिया , संतोष हुंका , अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल , सचिव अरुण खंडेलवाल , अशोक अग्रवाल ( ट्रांसपोर्ट ) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 08 मार्च सुबह 10 बजे चार दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ बाबा श्याम के दुग्धाभिषेक से होगा , कोई भी भक्त अपने घर से गाय का दूध लाकर अभिषेक कर सकते है , दूध अभिषेक के दौरान ही भक्त माता – बहनों को श्याम नाम की मेंहदी लगाई जाएगी ।
शाम 05:00 बजे उदयाचल प्रांगण से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी , जिसमें श्याम प्रभु की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी । सैकड़ो माता – बहने एवं बंधु अपने हाथों में धर्म ध्वजा ( निशान ) लेकर निशान यात्रा में शामिल होंगे ।
आयोजन समिति की ज्योति अग्रवाल , सोनल अग्रवाल ने जानकारी दी है कि निशान यात्रा में संस्कारधानी नगरी के भजन गायकों द्वारा सुमधुर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । निशान यात्रा उदयाचल से प्रारंभ होकर महेश पथ से तिरंगा चौक , रामाधीन मार्ग , श्याम मंदिर गली से कामठी लाइन , भारत माता चौक से गंज लाइन होते हुए वापस उदयाचल प्रांगण पहुंचेगी ।
समिति ने श्रद्धालु भक्त माता बहनों एवं बंधुओ से आग्रह किया है कि सुबह दुग्धाभिषेक , मेंहदी उत्सव एवं शाम को निशान यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें ।