(धनराज जैन)
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 29 अप्रैल। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ राजनांदगांव मोहला मानपुर खैरागढ़ संयुक्त जिला के पदाधिकारी आज माननीय डॉक्टर रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष से राजनांदगांव में मुलाकात किया मुलाकात में मांग किए हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार के धान खरीदी नीति के अनुसार नवंबर24 से धन खरीदी किया गया है जो आज अप्रैल 2025 तक उठाव नहीं हो पाया है।
तेज गर्मी के कारण धान खुले आसमान के नीचे पड़े रहने से प्रतिबोरी में दो से तीन किलो धान में वजन कम आ रही है जिसके लिए जिला प्रशासन समिति प्रबंधक को दोषी ठहराकर नोटिस जारी कर रही है जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने 28 फरवरी तक संपूर्ण धान उठाव का वादा किया था।
आदेश जारी भी किया था उसके पश्चात सुखद की भरपाई सरकार करेगी ऐसा पत्र जारी कर गत आंदोलन में हमें अस्वस्थ किया गया था और हमसे धान खरीदी करवाया गया धान खरीदी संपन्न होने के बाद आज तक धान का उठाव नहीं हुआ है और वजन शॉर्टेस्ट की भरपाई हमसे करने की नोटिस जारी कर रहे हैं जो सरकार का दोषपूर्ण निर्णय है।
सोसाइटी में जो धान वजन कमी आई है उसकी भरपाई सरकार करें ।
ज्ञापन देने के समय संयुक्त जिला अध्यक्ष ईश्वर श्रीवास राजनांदगांव जिला अध्यक्ष किशुन देवांगन खैरागढ़ जिला अध्यक्ष यशवंत वर्मा संरक्षक रूप नारायण हिरवानी प्रकाश भैसारे महामंत्री संतोष साहू उपाध्यक्ष एवं तीनों जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे।