राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 29 अप्रैल 2025। उप मुख्यमंत्री अरूण साव आज राजनांदगांव शहर के चौखडिय़ा पारा स्थित तहसील साहू संघ राजनांदगांव में नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने 40 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने साहू भवन के विस्तार के लिए 15 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ टहल साहू, अध्यक्ष जिला साहू संघ भागवत साहू, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक जिला साहू संघ डॉ. नरेन्द्र साहू, पूर्व अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, समाज सेवी कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष श्रीमती अंजू साहू, श्रीमती नीरा साहू, श्रीमती अंजनी साहू, विष्णु साव, हेमन्त साहू, भुनेश्वर साहू, चंद्रशेखर साहू, जीवहलाल साहू, चंद्रकृत साहू, नोबल साहू, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित अन्य जनप्रतितिनिधि, अधिकारी एवं साहू समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।