17 बैंक खातों में साइबर ठगी के माध्यम से 70,83,519 रूपये ठगी

17 बैंक खातों में साइबर ठगी के माध्यम से 70,83,519 रूपये ठगी

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 7 मार्च।

साइबर अपराधों में प्रयुक्त म्यूल बैंक खाता धारको एवं सप्लायर के विरूद्व राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

‘‘मिशन साइबर सुरक्षा’’ के तहत् थाना कोतवाली, थाना बसंतपुर और साइबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त कार्यवाही।

थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कुल 17 बैंक खातों में साइबर ठगी के माध्यम से कुल 70,83,519 रूपये ठगी की रकम की गई थी प्राप्त एवं बैंक खातों में दर्ज शिकायत के अलावा कुल 6,00,00000/- (छः करोड़ रूपये लगभग) के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त।

थाना बंसतपुर क्षेत्रांतर्गत एक्सिस बैंक शाखा राजनांदगांव में कुल 06 बैंक खातों में साइबर ठगी के माध्यम से कुल 27,32,900 रूपये ठगी की रकम की गई थी प्राप्त एवं बैंक खातों में दर्ज शिकायत के अलावा कुल 2,74,00000/- (दो करोड़ चौहत्तर लाख रूपये) के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त।

थाना कोतवाली के 12 म्यूल बैंक खाता धारक एवं बसंतपुर के 04 म्यूल बैंक खाता धारक कुल 16 आरोपियों के विरूद्ध की कई कार्यवाही। जिसमें 03 खाता धारक सप्लायर शामिल।

चंद पैसो के लालच में आकर सायबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वालो पर की गई कार्यवाही।

आरोपियों के विरूद्ध धारा 317(2), 317(4), 317 (5), 111 3 (5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

अवैध स्त्रोतों से प्राप्त रकम को अर्जित करने के लिए अपना व किसी अन्य का बैंक खाता, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिम, चेकबुक को दूसरे को बेचना, किराये व कमीशन पर देना दण्डनीय अपराध है। अवैध गतिविधियों से रकम को बैंक खाता में प्राप्त करने पर बैंक खाता धारक व संलिप्त के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाती है।

नाम आरोपी :-
थाना कोतवाली
(1) एवन दास मानिकपुरी पिता चंद्रभूषण दास मानिकपुरी उम्र 42 वर्ष साकिन सहदेव नगर भदौरिया चौक थाना
बसंतपुर जिला राजनांदगांव छ0ग0
(2) मोह0 सलीम पिता अब्दुल सत्तार उम्र 24 वर्ष साकिन खजरी थाना घुमका जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
(3) चेतन निर्मलकर पिता बैसाखू निर्मलकर उम्र 38 वर्ष साकिन ग्राम रामपुर थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
(4) पूनमचंद साहू पिता मेघुराम साहू उम्र 29 वर्ष साकिन ग्राम गठुला ओ0पी0 चिखली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
(5) शेख फैजान पिता शेख फैमुद्दीन उम्र 24 वष साकिन केला बाड़ी रजा कॉलोनी थाना पदनाभपुर जिला दुर्ग (छ0ग0)
(6) मिहिर साहू पिता निलेश्वर साहू उम्र 22 वर्ष साकिन लखोली सतनाम चौक वार्ड नं. 35 थाना कोतवाली
जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
(7) चेतन मंडावी पिता श्यामसाय मंडावी उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम रामपुर थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
(8) नागेश्वर बोरकर पिता स्व0 सालिक राम बोरकर उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम रामपुर थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
(9) हिमांशु पात्रे पिता मुकेश पात्रे उम्र 29 वर्ष साकिन मोतीपुर राम नगर ओ0पी0 चिखली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
(10) विजय कुमार देवांगन पिता स्व0 अमरसिंह देवांगन उम्र 45 वर्ष साकिन मोतीपुर सुभाष चौक ओ0पी0चिखली जिला
राजनांदगांव (छ0ग0)
खाता सप्लायर(एजेंट)
(11) चम्पेश कुमार देवांगन पिता स्व0 छेदीराम देवांगन उम्र 26 वर्ष साकिन दिनदयाल अपार्टमेंट कमला कॉलेज रोड़
थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव छ0ग0
(12) नितेश साहू पिता कृष्णकांत भट्ट उम्र 44 वर्ष साकिन नेहरू नगर थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग (छ0ग0)

थाना बंसतपुर
(1.) मोहित जयसिंघानी पिता पवन जयसिंघानी उम्र 21 साल निवासी ममता नगर गली नंबर 03 वार्ड नं0 23
थाना कोतवाली जिला राजांदगांव।
(2.) शरद हरिहारनो पिता स्व0 राधेश्याम हरिहारनो उम्र 46 साल निवासी दीवानपारा वार्ड नं0 24, थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।
(3.) प्रवेश मेश्राम पिता शिव कुमार मेश्राम उम्र 34 साल निवासी रामनगर मोतीपुर वार्ड नं0 08 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव।
खाता सप्लायर (एजेंट)
(4.) गौरव चौहान पिता टीकम सिंह चौहान उम्र 32 साल निवासी भरकापारा पुराना बस स्टैण्ड वार्ड नं0 27 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।
—–000——
वर्तमान में बढ़ रहे सायबर अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु केन्द्र सरकार के गृहमंत्रालय विभाग द्वारा सायबर अपराधियों से संबंधित डाटा, साइबर ठगी में प्रयुक्त बैंक खातों की जानकारी को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र के समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न राज्यों की पुलिस के साथ साझा किया जा रहा है। उसी क्रम में बढ़ते हुये साइबर अपराधों के मद्देनजर साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरूकता एवं सायबर अपराधियों एवं साइबर ठग गिरोह को म्यूल बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले में मिशन साइबर सुरक्षा अभियान की शुरूआत की गई है।
इस अभियान के तहत समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना बंसतपुर क्षेत्रान्तर्गत अनुसार एक्सिस बैंक शाखा राजनांदगांव जिला राजनांदगांव में कुल 06 बैंक खातों जिनका उपयोग विभिन्न साइबर अपराधों में प्रयोग किया गया है को चिन्हाकिंत कर उक्त खाता धारकों के विरूद्ध थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 113/2025, धारा 317(2), 317(4), 317 (5), 111 (3) (5) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली श्री रमेन्द्र सिंह एवं थाना प्रभारी बंसतपुर निरीक्षक श्री एमन साहू एवं प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक श्री विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर आरोपी 01. मोहित जयसिंघानी 02. शरद कुमार हरिहारनो 03. प्रवेश मेश्राम 04. गौरव चौहान से 06 बैंक खाता धारकों में कुल 27,32,900 रु. जमा होना पाया गया। आरोपियों से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया विवेचना में आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा का घटित पाये जाने से विधिववत गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया जा रहा है प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की पता तलास की जा रही है। दर्ज शिकायत के अलावा कुल 2,74,00000/- (दो करोड़ चौहत्तर लाख रूपये) के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त हुई है। संदेहास्पद ट्रांजेक्शन के संबंध में अग्रिम विवेचना की जा रही है।
इसी प्रकार थाना कोतवाली के अपराध क्र0 104/25, 105/25, 106/25, 107/25, 108/25, 109/25, 110/25 धारा 317 (2), 317 (4), 317(5), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत पंजाब नेशनल बैंक राजनांदगांव, इंडियन ओव्हरसीज बैंक राजनांदगांव, युनियन बैंक राजनांदगांव, केनरा बैंक राजनांदगांव, बैंक ऑफ महाराष्ट्र राजनांदगांव, बंधन बैंक राजनांदगांव कुल 17 बैंक खातों से कुल 7083519 रूपये जमा होना पाया गया। खातों की जांच होने पर आरोपी (1) एवन दास मानिकपुरी, (2) चम्पेश कुमार देवांगन, (3) नितेश साहू, (4) पूनमचंद साहू, (5) शेख फैजान,(6) मिहिर साहू (7) चेतन मंडावी,(8) नागेश्वर बोरकर, (9) हिमांशु पात्रे, (10) मोह0 सलीम, (11) चेतन निर्मलकर,(12) विजय कुमार देवांगन से पृथक-पृथक से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किये विवेचना में आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा का घटित पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया जायेगा। प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की पता तलाश जारी है। दर्ज शिकायत के अलावा कुल 6,00,00000/- (छः करोड़ रूपये लगभग) के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त हुई है। संदेहास्पद ट्रांजेक्शन के संबंध में अग्रिम विवेचना की जा रही है।
इसी प्रकार थाना घुमका क्षेत्र के अपराध क्रमांक 11/25 धारा 317(2), 317(4), 317 (5), 111 (3) (5) बीएनएस के फरार आरोपी लक्ष्मण कुमार पिता श्री प्यारे लाल शान उम्र 29 वर्ष, निवासी हरडुवा, थाना घुमका, जिला राजनांदगांव को किया गया गिरफ्तार।
राजनांदगांव पुलिस की अपील- अपना व्यक्तिगत बैंक खाता, एटीएम कार्ड, चेक बुक व रजिस्टर मोबाईल नंबर की सिम को किसी के बहकावे में आकर किसी अन्य को न दें। स्वयं उपयोग करे अगर खाते में किसी प्रकार की अवैध या संदेहास्पद लेनदेन की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना अवश्य दे। अवैध स्त्रोतों से प्राप्त रकम को अर्जित करने के लिए अपना व किसी अन्य का बैंक खाता, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिम, चेकबुक को दूसरे को बेचना, किराये व कमीशन पर देना दण्डनीय अपराध है। अवैध गतिविधियों से रकम को बैंक खाता में प्राप्त करने पर बैंक खाता धारक व संलिप्त के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाती है।

Chhattisgarh