राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 7 मार्च- जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज जिला पंचायत मे संपन्न हुआ जिसमे सत्ताधारी भाजपा ने कांग्रेस विहीन जिला पंचायत बनाने हेतु सारे हथकंडे अपनाए, कांग्रेस के स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप निर्वाचित जिला पंचायत सदस्ययो हर संभव प्रयास किया गया कि कांग्रेस की ओर से कोई नामांकन दाखिल ही न कर पाए और निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो जाए। पर महेन्द्र यादव, विभा साहू व अंगेश्वर देशमुख ने कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई, इन तीनो के उपर भाजपा का किसी प्रकार के प्रलोभन का कोई असर नही हुआ। संख्या मे भले ही कम रहे पर अंतिम क्षण तक एकता व संगठित होकर चुनाव मे भाग लिए। अध्यक्ष पद हेतु विभा साहू व उपाध्यक्ष पद हेतु महेन्द्र यादव ने नामांकन दाखिल किया ,हालाकि बहुमत के अभाव मे परिणाम कांग्रेस के पक्ष मे आने की संभावना तो नही था पर कांग्रेस को नीचे दिखाने तीनो की एकता को खंडित करने मे विफल रहे । अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव मे कांग्रेस को अपेक्षित मत मिलना था वह दोनो पदो मे समान से प्राप्त हुआ।
आज निर्वाचन संपन्न कराने मे पूर्व मंत्री धनेश पटिला, जिलाध्यक्ष भागवत साहू, रमेश डाकलिया, पंकज बांधव, कमलजीत पिंटू, आदि सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी मौजूद रहे। जिला पंचायत मे विपक्ष की सशक्त भूमिका अदा करने का आश्वासन तीनो सदस्यो ने पार्टी संगठन को दिया है। जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने तीनो सदस्यो को शुभकामनांए दी है।