1 महिला दिवस पर मालाबार टेल्स प्रदर्शित

1 महिला दिवस पर मालाबार टेल्स प्रदर्शित

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 7 मार्च।

लोक निर्माण विभाग राजनांदगाँव में पूर्व में कार्यस्त इंजीनियर वी.सी. कुन्हप्पन के सुपुत्र अनिल कुन्हप्पन जिनका जम्न राजनांदगाँव में हुआ वा स्कूली शिक्षा वाईडनर मेमोरियल स्कूल में हुई।

तत्पश्चात 1990 बी.आई.टी.दुर्ग से मैकेनिकल इजीनियर की डिग्री हासील कर एनआरबी वैरिंग एवं ए.बी.बी.बैंगलोर में अपनी सेवाए प्रदान की। जहां से प्रसिद्ध मलयालम फिल्म निर्देशकों के साथ सहायक निर्देशक के रूप में कार्य करते हुए पटकथा एवं लेखन में कदम रखा। इनकी लिखि पटकथा एन्डे अम्मा (मेरी माँ) को FEFKA द्वारा सर्वश्रेष्ठ पटकथा के पुरुस्कार से नवाजा गया।

वर्ष 2017 में ओवरटेक फिल्म लिखि जो अत्यधिक सफल रही। वर्ष 2022 में अनिल ने अपनी बेटी अनुप्रिया के साथ मिलकर चॉकबोर्ड फिल्म की स्थापना की जिसकी तहत उनकी पहली फिल्म मालाबार टेल्स बनी।

पाँच कहानियों की इस एथोलॉजी फिल्म को 03 जनवरी को रिलिज किया गया जिसे जनता का सराहनीय साथ मिला। अब यह फिल्म 08 मार्च महिला दिवस के उपलक्ष्य में मनोरमा मैक्स ओ.टी.टी. प्लेटफार्म पर रिलिज होने जा रही है।
अंग्रेजी सबटॉयटल के साथ यह फिल्म सभी के लिये बेहतरीन अनुभव होगी। जो राजनांदगाँव के लिये सौभाग्यशाली क्षण रहेगा।

उक्त फिल्म में अनिल की पत्नी श्रीमती डॉ. प्रीथा अनिल कार्यकारी निर्माता और उनकी बेटी अनुप्रिया सहनिर्देशक वा अभिनेत्री के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूरी फिल्म पारिवारिक माहौल के हीसाब से बनी हुई है। और उम्मीद की जाती है कि यह फिल्म एक नई अयाम गढेगा वा पूर्व राजनांदगाँव निवासी अनिल कुन्हप्पन को यह फिल्म एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा। राजनांदगाँव केरला सामाज की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की गयी है वा समस्त नागरीकों से अपील की गयी है कि अधिक से अधिक लोग उक्त फिल्म का आदंन उठा

अंग्रेजी सबटॉयटल के साथ यह फिल्म सभी के लिये बेहतरीन अनुभव होगी। जो राजनांदगाँव के लिये सौभाग्यशाली क्षण रहेगा। उक्त फिल्म में अनिल की पत्नी श्रीमती डॉ. प्रीथा अनिल कार्यकारी निर्माता और उनकी बेटी अनुप्रिया सहनिर्देशक वा अभिनेत्री के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पूरी फिल्म पारिवारिक माहौल के हीसाब से बनी हुई है। और उम्मीद की जाती है कि यह फिल्म एक नई अयाम गढेगा वा पूर्व राजनांदगाँव निवासी अनिल कुन्हप्पन को यह फिल्म एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा। राजनांदगाँव केरला सामाज की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की गयी है वा समस्त नागरीकों से अपील की गयी है कि अधिक से अधिक लोग उक्त फिल्म का आदंन उठाएं। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में डॉ. आनंद वर्गीस ने दी।

Chhattisgarh