फागुन महोत्सव के चतुर्थ दिवस आज श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ

फागुन महोत्सव के चतुर्थ दिवस आज श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ

राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ) । श्री श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा आयोजित चार दिवसीय 30 वें फागुन महोत्सव के चतुर्थ दिवस आज फागुन शुक्ल द्वादशी मंगलवार 11 मार्च को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगा । पाठ का सुमधुर वाचन कोलकाता की श्याम दिवानी ज्योति खेमका द्वारा किया जायेगा ।
श्री श्याम परिवार मंडल के सदस्यों ओमप्रकाश मधुसूदन अग्रवाल , ऋचा सौरभ अग्रवाल , प्रशांत अग्रवाल ,निर्विक अग्रवाल , विजय अग्रवाल ,पवन अग्रवाल ( डोंगरगढ़ ), शिव सिद्धार्थ अग्रवाल ,नीता अशोक लोहिया , ज्योति सुशील अग्रवाल, राधिका शुभम अग्रवाल ( राउरकेला ) एवं मनीषा कार्तिक अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फागुन महोत्सव के उपलक्ष्य मे आज फागुन शुक्ला द्वादशी, 11 मार्च मंगलवार को कोलकाता की श्याम दिवानी ज्योति खेमका की सुमधुर वाणी से संगीतमय सुमधुर श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ एवम भजन का कार्यक्रम आयोजित है ।

जिसमे संस्कारधानी की लगभग 108 से अधिक माता – बहने एवं बंधु सामूहिक रूप से अखंड ज्योति पाठ का वाचन करेंगे । इस दौरान अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी जिसमें सभी भक्तों को आहुति प्रदान करने का अवसर प्राप्त होगा ।
श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल , महापौर मधुसूदन यादव , आर्य खंडेलवाल , सौरभ काव्य अग्रवाल , मनदीप सिंह झज्ज ( दमन ग्रुप ) जानकारी दी है कि श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ के पश्चात रात्रि 07:00 बजे महाआरती होगी , तत्पश्च्यात सवामनी भंडारा प्रसादी होगी । समिति ने श्रद्धालु भक्तो से धर्म लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है ।

Chhattisgarh