अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत किया MIC का गठन, बनाई 10 सदस्यीय टीम

अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत किया MIC का गठन, बनाई 10 सदस्यीय टीम

अंबिकापुर(अमर छत्तीसगढ) 17 मार्च। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल का गठन किया गया। जहां महापौर मंजूषा भगत के मेयर इन काउंसिल में 10 पार्षदों को जगह दी गई है। जिसमें PWD प्रभारी मनीष सिंह को तो वहीं सुशांत घोष को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं सभापति के दावे दार रहे आलोक दुबे को MIC में जगह नहीं मिली है। महापौर मंजूषा भगत चाहती थी आलोक दुबे को MIC की टीम में जगह मिले। लेकिन संगठन के दबाव के चलते मेयर मंजूषा भगत आलोक दुबे को MIC की टीम शामिल नहीं कर पाई। आलोक दुबे सीनियर पार्षद और भाजपा के फायर ब्रांड नेता हैं।

Chhattisgarh