रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 17 मार्च। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने सोमवार को विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान NGO को मिलने वाली विदेशी फंडिंग से कन्वर्जन पर ध्यानाकर्षण कराया। श्री चंद्राकर ने सदन में सवाल उठाते कहा कि राज्य में कई NGO विदेशी फंडिंग के जरिए मतांतरण (कन्वर्जन) करा रहे हैं।
इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि वर्तमान में राज्य की 153 संस्थाओं को विदेशी फंडिंग मिल रही है, जबकि पहले यह संख्या 364 थी। इनमें से 84 संस्थाओं की फंडिंग पर रोक लगाई जा चुकी है और 127 की वैधता समाप्त कर दी गई है। शर्मा ने सदन में ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ सरकार धर्मांतरण रोकने के लिए देश का सबसे सख्त कानून लाएगी।
गृह मंत्री शर्मा बोले- फंडिंग की निगरानी केंद्र सरकार के अधीन
उनके सवाल का जवाब देते हुए गृह मंत्री शर्मा ने कहा कि, विदेशी फंडिंग की निगरानी केंद्र सरकार करती है, लेकिन किसी संस्था को लेकर अतिरिक्त शिकायत मिलती है तो राज्य सरकार भी जांच कर सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षण संस्थाओं को कई विभागों से 200-300 करोड़ रुपये का अनुदान मिलता है, और सरकार पिछले तीन सालों में दिए गए अनुदानों का परीक्षण (ऑडिट) कराने जा रही है।