राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) , 22 अप्रैल ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को पखवाड़े के रूप में मनाने के आव्हान के तहत गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम हॉल में डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा एवं संगोष्ठी का सफल आयोजन हुआ।
इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं नगरीय निकाय मंत्री मध्यप्रदेश शासन कैलाश विजयवर्गिस विशेष रूप से शामिल हुए, कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,सांसद संतोष पांडे, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, महापौर मधुसूदन यादव,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेश मिश्रा उपस्थित थे।
मंत्री कैलाश विजयवर्गिस ने कहा कि आज देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब की नीतियों का अनुसरण करते हुए महिला सशक्तिकरण, समानता का सूत्र, एवं गरीबी दूर करने के सूत्र का अनुसरण करते हुए देश को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि आज 125 देश में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ में भी बाबा साहब की जयंती मनाई गई है, जिसके पीछे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने इंदौर मऊ में जन्मे भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक व्यक्ति जो विचार बन गया, एक विचार जो आंदोलन बन गया और एक आंदोलन जिसे भारत को एक नया संविधान दिया, जिसके कारण दलित पिछड़े और शोषित लोगों को स्वाभिमान से जीने का अधिकार मिला, ऐसे भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, जिसकी जयंती 14 अप्रैल को आज पूरा विश्व मनाता है।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रामटेक ने बताया कि इस अवसर पर समाज की विभिन्न ख्याति प्राप्त हस्तियों का सम्मान कैलाश विजयवर्गिस ने किया जिसमें प्रमुख रूप से कांति कुमार फूले,डी पी लोनहरे, पी एल वासनिक, श्रीमती नंदा मेश्राम, पुष्पलता गणवीर,मोड़ोलाल देवदास, युवराज डिडहरे, प्रतिमा बंजारे, कन्हैयालाल खोबरागड़े, निलेश रामटेक, आनंद मोडकर, नकुल महोबे का विशेष रूप से सम्मान किया गया।