करवारी फार्म हाउस शराब’’ मामले में मध्यप्रदेश निर्मित शराब उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति गिरफ्तार

करवारी फार्म हाउस शराब’’ मामले में मध्यप्रदेश निर्मित शराब उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति गिरफ्तार

डोंगरगढ़ (अमर छत्तीसगढ़) 22 अप्रैल। ‘‘करवारी फार्म हाउस शराब’’ मामले में मध्यप्रदेश निर्मित शराब उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति गिरफ्तार

इंदौर मध्यप्रदेश निवासी दशरथ मीणा द्वारा आरोपी नंदकिशोर उर्फ छोटा कट्टी को कराते थे शराब उपलब्ध

जिला जगदलपुर के भानुपरी थाना के अप0क्र0- 38/2025 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के मामला में केन्द्रीय जेल जगदलपुर में था निरूद्ध

पूर्व में राजनांदगंाव पुलिस के सहयोग से जगदलपुर पुलिस द्वारा दशरथ मीणा को इंदौर से किया था गिरफ्तार

प्रोडक्शन वारंट में न्यायालय उपस्थित होने पर किया गया गिरफ्तार

मामले में इसके पूर्व 19 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजे जा चुके हैं जेल

              दिनांक- 29.03.2025 को थाना डोंगरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करवारी लतमर्रा जाने वाली कच्ची रास्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब 432 पेटी कीमती 27,32670/-रू को एवं घटना स्थल से खाली शीशी, गोवा व्हीस्की का स्टीकर, होलोग्राम का बण्डल एवं अन्य सामाग्री को जप्त करने में डोंगरगढ़ पुलिस को सफलता मिली थी।

 घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के पता तलाश हेतु एक विशेष टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया जिस पर घटित विशेष टीम द्वारा अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर कार्य करते हुये मामला में अब तक फार्म हाउस मालिक सहित कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजी जा चुकी है। 

    छ0ग0 में मध्यप्रदेश राज्य से शराब उपलब्ध कराने वाले आरोपी इंदौर निवासी दशरथ मीणा को राजनांदगंाव पुलिस की सहयोग से जगदलपुर पुलिस, थाना भानपुरी के अपराध क्र0- 38/2025 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के मामले में दिनांक- 07.04.2025 को गिरफ्तार किया गया था आरोपी केन्द्रीय जेल जगदलपुर मंे निरूद्ध था।

 उक्त आरोपी प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी नंदकिशोर वर्मा उर्फ नीतु वर्मा उर्फ छोटा कट्टी निवासी मोहारा ओ0पी0 मोहारा को मध्यप्रदेश निर्मित शराब उपलब्ध कराता था। जिसे केन्द्रीय जेल जगदलपुर से प्रोडक्शन वारंट में लाकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड में लेकर पुछताछ कर अन्य आरोपियों के संलिप्तता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर फरार आरोपियों का पता तलाश की जा रह है।  

गिरफ्तारी आरोपीः- दशरथ मीण पिता अमर सिंह मीणा जाति मीणा उम्र- 46 साल साकिन गीता कालोनी
रेलवे स्टेशन के पास चन्द्रवती गंज थाना चन्द्रवती जिला इन्दौर (म0प्र0)

Chhattisgarh